Durg News: आवारा कुत्ते की वजह से गई नाबालिग की जान, पीछे दौड़ रहे कुत्ते से बचने तेज की स्कूटी, अनियंत्रित होकर फिसली...
Durg News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में कूत्ते से बचने के चक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घायल है। घटना को वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक दिल-दहला देने वाला हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूटी के पीछे दौड़ता हुआ एक आवारा कुत्ता दिख रहा है। वहीं, स्कूटी में बैठे दो लोग उससे बच्चे के लिए वाहन को तेज रफ़्तार से भगाने की कोशिश करते है। इतने में उनकी स्कूटी फिसलकर नाले से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी चला रहा बालक सीधे नाले में जा गिरा। पीछे बैठा नाबालिग नाले के किनारे जा गिरा। इस भयावह घटना में एक की मौत हो गई। एक अन्य इस घटना में घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
जानिए घटना कैसे हुई
दरअसल ये पूरी वारदात सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रस्ता स्थित लकड़ी टाल की है। बीते सोमवार 14 जुलाई की रात 17 वर्षीय रौनक दुबे स्कूटी में सवार होकर दोस्त के साथ घुमने के लिए निकला था। इसी दौरान सुपेला क्षेत्र के लकड़ी टाल के पास अचानक सड़क पर एक कुत्ता उनकी स्कूटी के पीछे दौड़ने लगा।
कुत्ते से बचने के लिए रौनक ने स्कूटी तेज की और अनियंत्रित होकर गाड़ी फिसल कर नाले से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक बालक नाले के किनारे गिरा। वहीं, दूसरा बालक सीधे नाले में गिरा। स्कूटी चला रहे रौनक के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठा बालक घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, बेटे की मौत के बाद से ही माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है। नीचे देखें वीडियो...