Durg Crime News: खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 8 लोगों से 22 लाख की धोखाधड़ी, 4 गिरफ्तार...

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ में खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।

Update: 2025-10-04 10:44 GMT

Durg Crime News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 8 लोगों से 22 लाख की ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लाखों रूपये वसूल कर आवेदकों को फजी नियुक्ति आदेश थमा दिया था। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, दीपेश कुमार निषाद 26 वर्ष निवासी महमरा द्वारा 2 अक्टूबर को लिखित आवेदन पेश किया कि उसके गांव के मनोज साहू द्वारा अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की। आरोपी खुद को बड़े अधिकारियों से पहचान बताकर खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर चार लाख लिया और फर्जी नियुक्ति आदेश थमा दिया था।

पैसे लेने के बाद भी नौकरी न लगाकर आरोपी ने धोखाधड़ी किया। इसी तरह ठगों ने गांव के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी किये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 467 468 471 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

जाँच के दौरान आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी करने की बात कबूल किये। घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात तथा मोबाइल जब्त किया गया। रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई मार्केट से गिरफ्तार किया गया।

उक्त चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी

1- मनोज कुमार साहू 40 वर्ष

अंजोरा, पुलगांव

2- रजत वर्मा 25 वर्ष

भिलाई नगर

3- मुकेश वर्मा 53 वर्ष

भिलाई नगर

4- महेश हिरावं 63 वर्ष

हरिनगर मोहन नगर

Tags:    

Similar News