Chhattisgarh News: गृहमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत, 30 घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में दो की मौत हो गई और 30 ग्रामीण घायल हो गये।

Update: 2025-04-05 09:30 GMT

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं, 30 ग्रामीण घायल हो गये। बताया जा रहा है कि घायलों में 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। उपचार अस्पताल में जारी है।

दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोटली के हाई स्कूल मैदान में 'बस्तर पंडुम' का समापन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जिले से बड़ी संख्या में ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पोटली ग्राम के लिए निकले थे।

इसी दौरान पालनार के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पिकअप के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू किया गया।

भीषण हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, 30 ग्रामीण घायल हो गये, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना इतनी भयवाह थी कि कुछ महिलाओं की उंगलियां भी कटकर अलग हो गई थी। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार जारी है।


Tags:    

Similar News