CG News: नकली कफ सिरप बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार, जांच में बेस्टो काॅफ कफ सिरप पाई गई नकली...

CG News: छत्तीसगढ़ में बेस्टो काॅफ कफ सिरप जांच में नकली पाई गाई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ द्वारा जब इस सिरफ की मार्केटिंग करने वाली दिल्ली की कंपनी से पूछताछ की गई तो कंपनी ने इस उत्पाद को अपना मानने से इनकार कर दिया।

Update: 2025-11-04 07:08 GMT

CG News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नकली कप सिरप बनाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल संचालक सीताराम साहू लंबे समय से नगली बेस्टो काॅफ कफ सिरप बना रहा था और अपने मेडिकल स्टोर में बेच रहा था। बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला जिसमे बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि वर्णित नहीं था। खाद्य एंव औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मार कार्रवाई कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से नकली खांसी की सिरप जब्त की है। जाँच उपरांत अमानक घोषित किया गया था। साथ ही संचालक को गिरफ्तार कर सिरप पर बैन लगा दिया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा नकली दवाओं की रोकथाम हेतु निरंतर निरीक्षण एवं सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में औषधि बेस्टो कॉफ ड्राई कॉफ फार्मूला जिसमे बैच नंबर, निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि वर्णित नहीं था, नमूना संकलन औषधि निरीक्षक गरियाबंद द्वारा किया जाकर जाँच हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसे जाँच उपरांत अमानक घोषित किया गया था।

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए औषधि के लेबल में लिखित निर्माता फर्म से संपर्क किया गया जिसमे ज्ञात हुआ की यह औषधि लेबल वर्णित निर्माता फर्म के द्वारा विनिर्मित नहीं किया गया है। अतः यह औषधि नकली औषधि है ।

इसकी विवेचना करते हुए आज कुलेश्वर मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के संचालक सीताराम साहू को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News