CG Kabirdham News: 1440 निवेशकों से 1.84 करोड़ की ठगी, महाराष्ट्र से CG पुलिस ने धर दबोचा, 9 साल से था फरार...

CG Kabirdham News: करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-09-23 11:42 GMT

CG Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की पुलिस ने 9 साल से फरार ठगी के आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 1.84 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ितों की शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। कबीरधाम पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी को गोंदिया जिले से पकड़ा गया। 

दरअसल, थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 75/16 धारा 420, 406, 34 भादवि, धारा 3, 4, 5 इनामी चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम तथा धारा 10 छत्तीसगढ़ निक्षेपों के हितों का संरक्षण अधिनियम में दर्ज प्रकरण में आरोपी पंचू पनधारे पिता मोतीराम पनधारे निवासी जामडी, थाना कसौली, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) ने करीब 1440 निवेशकों से 1 करोड़ 84 लाख 28 हजार 562 रुपये की ठगी की थी। इस गंभीर अपराध के बाद से आरोपी पूरे 9 वर्षों से फरार चल रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपियों की हर हाल में तलाश कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। ASP पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल तथा SDOP आशीष शुक्ला के नेतृत्व में थाना भोरमदेव पुलिस ने लंबे समय तक लगातार प्रयास किया।

पुलिस टीम ने कई राज्यों में छानबीन की, तकनीकी साधनों का सहारा लिया और सूचनाओं को खंगाला। अंततः अथक परिश्रम के बाद एएसआई तेजलाल निषाद, आरक्षक आकाश राजपूत तथा साइबर सेल प्रभारी महेश प्रधान एवं उनकी टीम ने महाराष्ट्र के गोंदिया क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी पंचू पनधारे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को विधिवत तमिली कर 22 सितम्बर को सीजेएम न्यायालय कबीरधाम में पेश किया गया।

इस गिरफ्तारी में न केवल 1440 पीड़ित निवेशकों को न्याय दिलाने की राह खोली है, बल्कि जिले की जनता के बीच यह संदेश भी पहुंचाया है कि अपराध चाहे कितना बड़ा हो और आरोपी कितने भी वर्षों तक फरार क्यों न रहे, कानून की पकड़ से कोई बच नहीं सकता।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है “अपराध कर कोई बच नहीं सकता। न्याय की डगर चाहे लंबी हो, लेकिन अपराधी का अंजाम जेल ही है।”

Tags:    

Similar News