Bilaspur News: निर्वस्त्र अवस्था में युवक की मिली लाश, सिर कुचल कर मार डाला, बोरी में मिले कपड़े

Bilaspur News: बिलासपुर के हिर्री माइंस के पास डोलोमाइट खदान में युवक की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली है। युवक का सर कुचल कर हत्या की गई है। शव से थोड़ी दूरी पर बोरी में युवक के कपड़े मिले हैं। घटनास्थल में शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Update: 2025-07-17 15:34 GMT

Crime News

Bilaspur News: बिलासपुर। चकरभाठा के भिलाई स्टील प्लांट के समीप एक युवक की निर्वस्त्र हालत में लाश मिली है। किसी व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस हत्या के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस परिसर के पास डोलोमाइट खदान छतौना के समीप है। डोलोमाइट खदान का यह क्षेत्र केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तैनात रहते हैं। गुरुवार की सुबह यहां काम करने वाले मजदूरों ने माइंस इलाके में एक मृत युवक की लाश पर पड़ी। उसके शरीर निर्वस्त्र था। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इस घटना की सूचना खदान के अधिकारी रमेश कुमार चौबे ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई उत्तम साहू ने बताया कि, घटनास्थल के पास बोरी में मृतक के कपड़े मिले, उसके सिर के नीचे शर्ट पड़ा है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। उसका रंग गेहुंआ है। मौके पर शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिला है। शव की हालत देखकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका है। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने में जुटी है।

प्लानिंग के तहत हत्या की आशंका

पुलिस ने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे आशंका है कि हत्यारों ने प्लानिंग के तहत युवक की हत्या की है। शराब पीने और पार्टी करने के बहाने युवक को यहां खदान एरिया में लाया गया, जिसके बाद शराब पीने-पिलाने के बाद बेरहमी से उसका सिर पर पत्थर से वार किया गया।

हिर्री माइंस में सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का कैंप बनाया गया है, जहां जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जिस जगह पर लाश मिली है, वह खदान जाने का रास्ता है। इसके बाद भी सुरक्षा में लगे जवान लगातार निगरानी नहीं करते।

कई जगह से खुली है खदान एरिया

पिछले 11 जुलाई को जवान यहां पहुंचे थे, जिसके बाद गुरुवार को जवान वहां पहुंचे। खदान एरिया कई जगह से खुली है, जहां से लोग आसानी से अंदर पहुंच सकते हैं। ऐसे में खदान की चौकसी नहीं होने के कारण चोरी जैसी घटनाएं भी होती रहती है।

Tags:    

Similar News