Bilaspur Crime News: सिक्योरिटी गार्ड ने इंस्टाग्राम में युवती से की दोस्ती, होटल में बनाया शारीरिक संबंध, फिर वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर वसूला पैसे...

Bilaspur Crime News: पुणे के फाइव स्टार होटल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बिलासपुर की युवती को संपर्क कर प्यार के झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इसका फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी वसूल लिए और शादी से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-12-03 16:08 GMT

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। इंस्टाग्राम का प्यार युवती को महंगा पड़ा है। इंस्टाग्राम से पहचान के बाद पुणे के युवक ने युवती को प्यार का झांसा दिया फिर पुणे से बिलासपुर आकर होटल में युवती से शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती से पैसे भी वसूल लिया। फिर शादी से इनकार कर दिया। शादी करने के लिए कहने पर धमकी भी देने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती सिलाई– कढ़ाई करती है। वह दोनों पैरों से थोड़ा विकलांग है। उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से पुणे में रहने वाले 26 वर्षीय शुभम भापकर से हुई थी। इंस्टाग्राम से बात करते हुए दोस्ती जब बढ़ी तब नंबर का आदान प्रदान हो गया। नंबर से बात करते-करते दोनों की नजदीकियां बढ़ी और पीड़िता को अपने प्यार के झांसे में लेकर शुभम भापकर ने पीड़िता से मिलने की इच्छा व्यक्त की। पीड़िता से मिलने आरोपी पुणे से बिलासपुर के नटराज होटल में आया और मिलने के बहाने होटल बुलाकर शादी का झांसा दे दबाव बना जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। इसका फोटो और वीडियो भी बना लिया।

फोटो–वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार आरोपी पुणे से बिलासपुर जाकर नटराज होटल में रूम लेकर पीड़िता को दबाव पूर्वक बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किश्तों में अपने खाते में फोन पे के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए जमा करवा लिया। पीड़िता ने सिलाई– कढ़ाई से कमाए रुपए आरोपी की धमकी के डर से दे दिए। शादी करने के लिए कहने पर पीड़िता को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान पीड़िता नहीं इसकी शिकायत तारबाहर थाना में की थी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भयादोहन और रेप की धाराओं में अपराध दर्ज किया था। अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा को अपने मार्गदर्शन में जांच करवाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा के मार्गदर्शन में टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह को आरोपी की गिरफ्तारी में लगाया। आरोपी का लोकेशन ट्रेस करने पर महाराष्ट्र पुणे के पास अहमदनगर में मिला। जिस पर सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह की टीम अहमदनगर पहुंची। यहां से आरोपी का लोकेशन पुणे मिला। पुणे में पुलिस की टीम ने चार दिनों तक कैंप किया और आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। एक बड़े होटल में आरोपी का लोकेशन मिला। उसे पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता है आरोपी

आरोपी शुभम भापकर पिता बाबन भापकर पुणे के पास अहमदनगर का रहने वाला है। वह पुणे के फाइव स्टार होटल में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता है। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया और बिलासपुर ले आई। पूछताछ में उसने पीड़िता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल किया है।

Tags:    

Similar News