Bastar News: नशे में धुत बदमाशों की गुंडागर्दी...ओवरटेक कर बस के सामने रोकी कार, फिर ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा, Video हुआ वायरल

Bus Driver Ki Pitai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बस ड्राइवर के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत बदमाशों ने चलती बस को रोका फिर उसमे चढ़कर ड्राइवर के साथ मारपीट की। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Update: 2025-10-14 05:20 GMT

Bastar News

Bus Driver Ki Pitai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बस ड्राइवर के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत बदमाशों ने चलती बस को रोका फिर उसमे चढ़कर ड्राइवर के साथ मारपीट की। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। 

मदद की गुहार लगाता रहा बस ड्राइवर

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नशे में धुत बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। बदमाशों ने पहले तो ओवरटेक कर यात्री बस को रोक लिया, फिर उसमें चढ़कर ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन बदमाश उसपर मुक्कों की बरसात करते रहे। घटना के बाद बस चालक किसी तरह जगदलपुर सिटी कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

बस को ओवरटेक कर कार सवारों ने की मारपीट    

बताया जा रहा है कि जगदलपुर का रहने वाला जीतू सरदार 11-12 अक्टूबर की रात यात्री बस लेकर जगदलपुर से हैदराबाद के लिए निकला था। तभी नेशनल हाईवे 30 पर बस्तर टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक किया और बस को साइड दिए बिना ही बीच रास्ते में कार चलाने लगे। कुछ दूर जाने के बाद कार सवारों ने बस के आगे कार खड़ी कर दी, फिर बस में चढ़कर ड्राइवर पर हाथ-मुक्कों से मारने लगे। 

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा पर किसी ने मदद नहीं की। जिसके बाद कार सावर बदमाश फरार हो गए। इधर ड्राइवर किसी तरह से बस लेकर जगदलपुर सिटी कोतवाली थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत पर 2 से 3 बदमाशों पर  मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है।         


   

Tags:    

Similar News