Bastar Crime News: CG में नशे के सौदागर पर बड़ी कार्रवाई...12.86 लाख की नशीली कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्कूल के पीछे कर रहा था ग्राहक की तलाश

Nashili Capsule Ke Sath Taskar Giraftar: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की जगदलपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूल के पीछे नशीली कैप्सूल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।

Update: 2026-01-18 12:02 GMT

npg.news

Nashili Capsule Ke Sath Taskar Giraftar: बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों रुपए की प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो स्कूल के पीछे कैप्सूल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। 

नशीली कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार 

यह पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने नशे के एक सौदागर को पकड़ा है, जो कि नशीली कैप्सूल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश  कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 लाख रुपए से ज्यादा की प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ट्रामोडोल स्पास्मो प्रॉक्सीवोन बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।   

स्कूल के पीछे कर रहा था ग्राहक की तलाश      

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 17 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिशन ग्राउंड स्कूल के पीछे झोला में नशीली कैप्सूल लेकर आया है।  सूचना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और आरोपी मोहम्मद सिराज को पकड़ लिया, जो कि जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाला है। वहीं जब उसकी तलाशी ली गई, तो भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल बरामद की गई। 

12.86 लाख आंकी गई जब्त कैप्सूल की कीमत 

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सिराज के कब्जे से 240 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ट्रामोडोल स्पास्मो प्रॉक्सीवोन बरामद किया, जिसकी कीमत 12,86,400 रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News