क्रिकेटर जडेजा ने इस सॉन्ग पर किया क्वारंटाइन वर्कआउट, CSK ने शेयर किया वीडियो

Update: 2020-08-25 08:58 GMT
क्रिकेटर जडेजा ने इस सॉन्ग पर किया क्वारंटाइन वर्कआउट, CSK ने शेयर किया वीडियो
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 25 अगस्त 2020. आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आबू धाबी, दुबई और शाहजाह में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रवींद्र जडेजा का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। रवींद्र जडेजा भी लंबे समय से चेन्नई के साथ हैं और टीम के अहम हिस्सा हैं। गेंदबाजी के साथ साथ उनके पास बल्लेबाजी में भी अच्छे शॉट्स हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 35.33 और गेंदबाजी में 22.86 है।
सीएसके के शेयर किए इस वीडियो में रवींद्र जडेजा डंबल्स के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक मलयाली गाना बज रहा है। इससे पहले सुरेश रैना और शेन वॉटसन ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैन्स को अपनी क्वांरटाइन लाइफ और होटल रूम की झलक दिखाई थी।

यो को शेयर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कैप्शन दिया है- आप जानते हैं कि जब आप मल्लू गानों पर वर्कआउट कर रहे हैं तो आप दुबई में हैं। जडेजा ने आईपीएल में अबतक 170 मैचों में 1927 रन बनाए हैं। वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 108 विकेट भी झटके हैं।

Tags:    

Similar News