इस देश का डेवलपमेंट कोच कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

Update: 2020-05-13 06:57 GMT

नईदिल्ली 13 मई 2020. कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से दुनिया के ज्यादातर देश परेशान हैं। दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स स्थगित किए जा चुके हैं, जबकि ज्यादातर देशों में लॉकडाउन जारी है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के डेवलपमेंट कोच अशीकुर रहमान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

रहमान ने क्रिकबज से कहा, ‘कल (सोमवार) कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोपहर में मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।’ उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि वो सीने में दर्द से जूझ रहे थे। कोच ने कहा, ‘पहले यह मुझे समझ में नहीं आया। मुझे लगा कि यह सूजा हुआ टॉनसिल है। मुझे गले में खराश हुई और फिर धीरे-धीरे बुखार आने लगा। इसके बाद मुझे सीने में दर्द होने लगा और जब मैं डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने मेरा टेस्ट किया।’

पूर्व अंडर-19 तेज गेंदबाज रहमान 2002 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। वो बांग्लादेश के लिए 15 फर्स्ट क्लास मैच और 18 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।

Tags:    

Similar News