कोरोना अच्छी खबर: राजधानी अब 100 से भी कम मरीज….. सिर्फ कोरोना से आज एक भी मौत नहीं …..देखिये आज कहाँ मिले कितने मरीज, पूरा आंकड़ा देखिये

Update: 2020-10-26 12:20 GMT

रायपुर 26 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीज से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज 1649 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 2801 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।
पिछले 5 महीने में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है, हालांकि संक्रमित 5 लोगों की मौत हुई है।

आज मिले कोरोना मरीज में सबसे बड़ी राहत की खबर रायपुर से आई है। राजधानी में आज सिर्फ 99 मरीज मिले हैं, ये पिछले कई महीनों में सबसे कम आंकड़ा है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 172 मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 150, राजनांदगांव में 121, बिलासपुर में 111, कोरबा में 106 मरीज मिले हैं। दुर्ग में11, बालोद में 64, बेमेतरा 40, कबीरधाम 54, धमतरी 50, बलौदाबाजार में 49, गरियाबंद 22, मुंगेली में 50, सरगुजा 29, सूरजपुर में 59,बलरामपुर में 17, जशपुर में 13, बस्तर में 56, कोंडागांव में 75, दंतेवाड़ा में 50, सुकमा में 78, कांकेर 57, बीजापुर में 40 नये मरीज मिले है।

आज बेमेतरा में 2, रायपुर, धमतरी और रायगढ़ में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News