कोरोना ब्रेकिंग: आज प्रदेश में 1949 मरीज मिले, 1572 हुए स्वस्थ्य…. 13 कोरोना संक्रमित की हुई मौत….देखिये जिलेवार आंकड़ा, कहाँ कितने मिले आज मरीज

Update: 2020-09-20 11:39 GMT
कोरोना ब्रेकिंग: आज प्रदेश में 1949 मरीज मिले, 1572 हुए स्वस्थ्य…. 13 कोरोना संक्रमित की हुई मौत….देखिये जिलेवार आंकड़ा, कहाँ कितने मिले आज मरीज
  • whatsapp icon

रायपुर 20 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में आज 1949 नये कोरोना मरीज मिले है,वहीं 24 घंटे में प्रदेश में 1572 मरीज ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं कोरोना से आज 13 लोगों की मौत हुई है।

जिलेवार आंकड़े अगर देखे तो रायपुर में 812 मरीज मिले हैं, वही दुर्ग में 257, बालोद व कांकेर में 107-107, बिलासपुर में 89, दंतेवाड़ा में 74, महासमुंद में 59, सरगुजा में 57, राजनांदगांव में 53, जांजगीर में 52, रायगढ़ में 49, बेमेतरा में 40, धमतरी में 38, सूरजपुर में 34, बलरामपुर में 30, कोरबा में 26, बस्तर मेँ 25, कवर्धा में 15, गरियाबंद 12, नारयणपुर में 7, कोरिया 3, बलौदाबाजार में 2 मरीज मिले है।

रायपुर में 9 मौत हुई है वहीं बिलासपुर में 3, बलौदाबाजार में 1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News