कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में दूसरे दिन आयी मामूली कमी……रायपुर-दुर्ग संभाग में कोरोना हो रहा कंट्रोल, लेकिन इन जिलों में स्थिति अब भी बेहद गम्भीर……देखिये प्रदेश में कोरोना मरीज और मौत का हाल….पूरा आंकड़ा

Update: 2021-05-07 10:22 GMT

रायपुर 7 मई 2021। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन मौत और मरीज के आंकड़े कम हुए है। प्रदेश में आज 24 घंटे में 208 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले एक सप्ताह का सबसे कम आंकड़ा है। प्रदेश में आज 13628 नये केस आये है। जो कल की तुलना में कम हैं।

हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी नहीं आयी है। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1.31 से ज्यादा अब भी बना हुआ है। अच्छी बात ये है कि प्रदेश में आज 13 हज़ार 39 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं।

रायगढ़ में आज सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 1238 नए केस आये है, जबकि जांजगीर में 1144 नये केस मिले हैं। रायपुर में 818, दुर्ग में 443, बिलासपुर में 605, सरगुजा में 542 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में 40, बिलासपुर में 30,
जांजगीर में 20, कोरबा में 15, रायगढ़ में 14 मौत हुई है।

Similar News