कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3809 नये मरीज मिले, 5226 मरीजों ने कोरोना को दी मात….देखिये आज जिले में कितने मिले नये मरीज, कितनों की हुई मौत, पूरे आंकड़े

Update: 2020-09-17 12:11 GMT

रायपुर 17 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में जितनी तेजी से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे है। आज प्रदेश में जहां 3809 नये मरीज मिले, वहीं 5226 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। प्रदेश में अब कुल पोजेटिव की संख्या बढ़कर 77775 हो गयी है, जिनमे से 36036 मरीज अभी भी प्रदेश में बीमार है। वही 17 लोगों की आज मौत भी कोरोना से हुई है।

कोरोना को हराने के आंकड़े को देखें तो, 2019 मरीज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे, तो वही 3207 मरीजों ने होम आइसोलेसन पूरा किया।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो, राजधानी में आज एक बार फिर से एक हज़ार से पार मरीज मिले, राजधानी में आज कुल 1109, रायगढ़ में 329, दुर्ग 322, बिलासपुर 247,बस्तर 225, धमतरी 166, बलौदाबाजार 145, बालोद 112, जांजगीर 100, कोरबा 82, गरियाबंद 80, दंतेवाड़ा-नारायणपुर 76-76, कोरिया-सुकमा 74-74, महासमुंद 72, बेमेतरा 71,मुंगेली 65, राजनांदगांव 58, सरगुजा 51, कबीरधाम-कांकेर 47-47, सूरजपुर 45, कोंडागांव 44, बलरामपुर 27, बीजापुर 23, जशपुर 21, जीपीएम में 20 मरीज मिले हैं।

जिले में मिले 17 मौत की बात करें तो राजधानी में 8 मौत हुई है, वहीं बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद में 1-1 मौत हुई है। वही दुर्ग में 2 और बिलासपुर में 3 लोगो की मौत हुई है।

Similar News