कमिश्नर टीसी महावर कल होंगे रिटायर, आजकल में कलेक्टर की निकल सकती है छोटी लिस्ट

Update: 2020-12-30 01:25 GMT
कमिश्नर टीसी महावर कल होंगे रिटायर, आजकल में कलेक्टर की निकल सकती है छोटी लिस्ट
  • whatsapp icon

NPG.NEWS
रायपुर, 30 दिसंबर 2020। दुर्ग के संभागायुक्त टीसी महावर कल 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। उनकी जगह पर सरकार किसी आईएएस को कमिश्नर अपाइंट करेगी।
खबर है, दुर्ग कमिश्नर के साथ ही कुछ कलेक्टरों को भी बदल सकती है। हालांकि, 15 दिसंबर के आसपास कलेक्टरों की लिस्ट निकलने की चर्चा थी। लेकिन, धान खरीदी को देखते सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया। इस बार दो-तीन कलेक्टरों के बदले जाने की खबर आ रही है। इनमें रायपुर, बस्तर और बिलासपुर संभाग के एक-एक कलेक्टर हो सकते हैं।
इसके साथ एक-दो एमडी भी बदल सकते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ मेडिकल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक को भी बदले जाने की चर्चा है। किसी कलेक्टर को इस पद पर लाए जाने की खबर है।

Tags:    

Similar News