IAS Transfer News: 22 IAS समेत 31 अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: पंजाब सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला (Punjab Transfer News) कर दिया है. कूल 31 अफसरों का तबादला हुआ है. जिसमे 22 आईएएस (Punjab IAS Transfer) और आठ पंजाब सिविल सेवा (Punjab PCS Transfer) अधिकारी शामिल है.

Update: 2025-08-21 03:45 GMT

Punjab IAS Transfer News

IAS Transfer News: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला (Punjab Transfer News) कर दिया है. कूल 31 अफसरों का तबादला हुआ है. जिसमे 22 आईएएस (Punjab IAS Transfer) और आठ पंजाब सिविल सेवा (Punjab PCS Transfer) अधिकारी शामिल है. एक आईएफएस (Punjab IFS Transfer) अधिकारी का भी तबादला किया गया है.

तबादले को लेकर कार्मिक विभाग में अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, तीन जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं. मंसा, संगरूर और बठिंडा के डिप्टी कमिश्नरों को बदला गया है. आईएएस अधिकारी नवजोत कौर(IAS Navjot Kaur) को मानसा का नया उपायुक्त बनाया गया है. आईएएस राहुल चाबा(IAS Rahul Chaba) संगरूर के डिप्टी कमिश्नर बनाए गए हैं. इसी तरह आईएएस राजेश धीमान(IAS Rajesh Dhiman) बठिंडा के नए उपायुक्त होंगे. 

आईएएस मोहम्मद तैयब(IAS Mohammad Tayyab) को जेल विभाग का सचिव बनाया गया है. आईएएस गुरप्रीत सिंह खैरा(IAS Gurpreet Singh Khaira) को न्याय सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस शौकत अहमद पारे (IAS Shaukat Ahmed Pare) को विशेष सचिव (वित्त) और पंजाब वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है. 

इसी तरह आईएएस परनीत शेरगिल(IAS Preneet Shergill) को राज्य परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस जसप्रीत सिंह(IAS Jaspreet Singh) को विशेष सचिव, खाद्य प्रसंस्करण विभाग में भेजा गया है.

देखिये पूरी ट्रांसफर लिस्ट- Punjab IAS Transfer List












 


 



 



 


 


 




Tags:    

Similar News