IAS Transfer News: तबादलों का सिलसिला जारी, 11 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जाने किसे कहाँ भेजा गया
Bihar IAS Transfer: बिहार में कुछ ही माह में चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल जारी है. एक के बाद एक तबादलों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला(Bihar IAS Transfer) किया गया है.
IAS Transfer
Bihar IAS Transfer: पटना: बिहार में कुछ ही माह में चुनाव होने वाला है. चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल जारी है. एक के बाद एक तबादलों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला(Bihar IAS Transfer) किया गया है. 11 आईएएस का ट्रांसफर हुआ है.
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार, कई ज़िलों में आईएएस अफसरों को नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के तौर पर पोस्टिंग मिली है. पूर्णिया के उप विकास आयुक्त आईएएस चंद्रिमा अत्री (IAS Chandrima Atri) को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रही आईएएस गरिमा लोहिया(IAS Garima Lohiya) को पालीगंज अनुमंडल का अनुमंडलाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह पदस्थापना का इंतजार कर रहे आईएएस तुषार कुमार(IAS Tushar Kumar) को अनुमंडलाधिकारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी बनाया गया है. आईएएस कृतिका मिश्रा को एसडीओ, पकड़ी दयाल पूर्वी चंपारण की जिम्मेदारी मिली है.
आईएएस शिप्रा विजय कुमार चौधरी(IAS Shipra Vijay Kumar Chaudhary) को शिक्षा विभाग का विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. आईएएस प्रदुम्न सिंह यादव (IAS Pradumn Singh Yadav) को अनुमंडलाधिकारी गोगरी बनाया गया है.
देखिये लिस्ट- Bihar IAS Transfer List