PCS Transfer News: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारियों के तबादले, जानें क‍िसे कहां म‍िली तैनाती

UP PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. एक के बाद के प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और फेरबदल किया गया है. योगी सरकार ने 4 पीसीएस अफसरों का तबादला(UP PCS Transfer) कर दिया है.

Update: 2025-08-23 04:41 GMT

UP PCS Transfer

UP PCS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. एक के बाद के प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और फेरबदल किया गया है. योगी सरकार ने 4 पीसीएस अफसरों का तबादला(UP PCS Transfer) कर दिया है.  

4 पीसीएस अफसरों का तबादला

पीसीएस अफसरों के तबादले और नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. महोबा के एसडीएम पीसीएस अनुराग प्रसाद (PCS Anurag Prasad) को सहायक सूचना निदेशक बनाया गया है. 

इसी तरह पीसीएस आत्रेय मिश्र(PCS Atrey Mishra) को सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय लखनऊ नियुक्त किया गया है. 

बांदा एसडीएम पीसीएस रजत वर्मा (PCS Rajat Verma) को आगरा एसडीएम बनाया गया है.

राजस्व परिषद से संबद्ध पीसीएस आदेश सिंह सागर (PCS Adesh Singh Sagar) को एसडीएम महोबा बनाए गए हैं. 

पीसीएस अफसरों की तबादला सूची- UP PCS Transfer List

 

Tags:    

Similar News