IPS Transfer News: आईपीएस समेत 105 पुलिस अफसरों का तबादला, 25 जिलों के SP बदले, देखिये पूरी लिस्ट
IPS Transfer News: गुजरात में इस माह बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सोमवार की देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किए गए हैं. एक साथ 105 आईपीएस और एसपीएस (State Police Service) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जिसमे 74 आईपीएस (Gujarat IPS Transfer) का तबादला हुआ है.
IPS Transfer News: गुजरात में इस माह बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सोमवार की देर रात पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किए गए हैं. एक साथ 105 आईपीएस और एसपीएस (State Police Service) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जिसमे 74 आईपीएस (Gujarat IPS Transfer) का तबादला हुआ है. जबकि 31 SPS शामिल (Gujarat SPS Transfer) है.
इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं है. इतना ही नहीं 25 जिलों के SP बदले गए हैं. वलसाड, मोरबी, राजकोट ग्रामीण, वडोदरा ग्रामीण, डांग, भरुच, बनासकांठा, नर्मदा, देवभूमि द्वारका, अरावली, जामनगर, नवसारी, गिर सोमनाथ, महिसागर, तापी, पंचमहाल, साबरकांठा, खेडा, दाहोद और भावनगर के SP बदले गए हैं.
1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल (IPS officer Manoj Agarwal) को DGP, CID (क्राइम एंड रेलवे), गांधीनगर नियुक्त किया गया है. इससे पहले सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स के कमांडेंट जनरल के पद पर तैनात थे. इसी तरह वलसाड के एसपी के पद पर तैनात आईपीएस करणराज वाघेला(IPS Karanraj Vaghela) को सूरत शहर में आर्थिक शाखा के DCP की जिम्मेदारी मिली है.
देखें लिस्ट लिस्ट- Gujarat IPS Transfer List