IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, किसे मिली क्या जिम्मेदारी देखिये लिस्ट

IPS Transfer News: देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. वहीँ, दूसरी तरफ उसी दिन देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Delhi IPS Transfer) किया गया है.

Update: 2025-08-21 04:28 GMT

IPS Transfer News

IPS Transfer News: दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. वहीँ, दूसरी तरफ उसी दिन देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Delhi IPS Transfer) किया गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 18 आईपीएस और दानिप्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन दीव, तथा दादरा नगर हवेली पुलिस सेवा) का तबादला कर दिया है. इस सम्बन्ध आदेश जारी किया गया है.

इन आईपीएस का हुआ ट्रांसफर - Delhi IPS Transfer List

2006 बैच के आईपीएस महेन्दर नाथ तिवारी(IPS Mahender Nath Tiwari) को संयुक्त सीपी/नई दिल्ली रेंज बनाया गया है. वो अबतक संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी के पद पर तैनात थी. 

2005 बैच के आईपीएस विजय सिंह(IPS Vijay Singh) को संयुक्त सीपी/नॉर्दर्न रेंज की जिम्मेदारी मिली है. 

आईपीएस डुम्बरे मिलिंद महादेव(IPS Dumbre Milind Mahadev) संयुक्त सीपी/ट्रांसपोर्ट रेंज बनाया गया है. 

आईपीएस असलम खान (IPS Aslam Khan) को संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है. 

2007 बैच आईपीएस दीपक पुरोहित को संयुक्त सीपी/नई दिल्ली रेंज से संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी (PM) बनाया गया है.

आईपीएस राजीव रंजन सिंह संयुक्त सीपी/नॉर्दर्न रेंज से OSD टू सीपी दिल्ली बनाया गया है.

आईपीएस गुगुलोथ अमृथा को एडिशनल सीपी/EOW से एडिशनल सीपी/विजिलेंस नियुक्त किया गया है.

आईपीएस मोहम्मद अख्तर रिज़वी को एडिशनल सीपी/PCR नियुक्त किया गया है. 

आईपीएस शरद भास्कर दराडे को डीसीपी/वेस्ट डिस्ट्रिक्ट नियुक्त किया गया है.

आईपीएस विचित्रा वीर को डीसीपी/IGI एयरपोर्ट की जिम्मेदारी मिली है.

आईपीएस मोहम्मद इरशाद हैदर ऑन अराइवल से डीसीपी/EOW नियुक्त किया गया है.

आईपीएस जितेन्द्र मणि को डिप्टी डायरेक्टर/दिल्ली पुलिस अकादमी से डीसीपी/सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी भेजा गया है.

आईपीएस विक्रम के. पोरवाल को डीसीपी/EOW से डीसीपी/ट्रैफिक नियुक्त किया गया है.

DANIPS कृष्ण कुमार को डीसीपी/4th बटालियन DAP से डीसीपी/स्पेशल सेल भेजा गया है.

DANIPS पंकज कुमार को डीसीपी/क्राइम नियुक्त किया गया है.

DANIPS पवन कुमार को डीसीपी/सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी से डीसीपी/PCR भेजा गया है.

DANIPS धीरेंद्र प्रताप सिंह की डीसीपी/4th बटालियन DAP की जिम्मेदारी मिली है.

सुभोध कुमार गोस्वामी को डीसीपी/ट्रैफिक से डीसीपी/EOW नियुक्त किया गया है.

Tags:    

Similar News