“कइसे चलत हे टमाटर-गोभी के भाव जी…कइसे दिये सब्जी”…… जब कलेक्टर-एसपी ने हाट पहुंचकर की सब्जी की खरीददारी….इनके देसी अंदाज देख लोग रह गये हैरान

Update: 2020-01-31 12:16 GMT

गरियाबंद 31 जनवरी 2020। ….रानी परतेवा हाट में मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब कलेक्टर-एसपी खुद ही सब्जी खरीदने पहुंच गये। बेहद ही साधारण अंदाज में जिले के दो शीर्ष अधिकारी को अपने बीच देख ग्रामीण दुकानदारों का चौकना लाजिमी थी। कार से उतरकर कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एमआर अहिरे ने पूरे हाट में बिक रहे समानों का जायजा लिया और खरीददारी की।

कलेक्टर ने प्रति सप्ताह लगने वाले बाजार से टमाटर, सेमी, मूली ,मिर्ची, मेथी, भटा, गोभी और करेले की खरीददारी की तो वहीं एसपी आहिरे ने भी अपने किचन के लिए धनिया मिर्च, भाजी और टमाटर खरीदे।

इधर सब्जी बेचने आयी पुन्नी बाई ने कहा कि ”यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल है। पहली बार जिले के दो बड़े अधिकारी आम ब्यक्ति की तरह जमिन मे बैठ कर मुझसे सब्जी खरीदे हैं, मेरे लिए सौभाग्य की बात है”

वहीँ रानीपरतेवा की जानकी बाई और केकती बाई से कलेक्टर ने कुम्हड़ा और गोभी खरीदी। बाज़ार में फल्ली, चना ,मुर्रा बेचने आये घनश्याम निषाद ने कहा कि ”वे शुरू में तो कलेक्टर साहब को पहचान नहीं रहे थे क्योंकि वे सहज रूप से छत्तीसगढ़ बोली में बात कर रहे थे। उनके हाव भाव से बिल्कुल भी नहीं लगा कि वे कलेक्टर साहब हैं।”

Tags:    

Similar News