चहल को क्रिस गेल ने दी वार्निंग, कहा- सुधर जाओ वरना सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दूंगा

Update: 2020-04-28 13:00 GMT
चहल को क्रिस गेल ने दी वार्निंग, कहा- सुधर जाओ वरना सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दूंगा
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 28 अप्रैल 2020. दुनिया के खूंखार बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने सुधरने की नसीहत दे डाली है। गेल ने IPL में RCB के अपने टीममेट रहे चहल को ब्लॉक करने तक की धमकी दे डाली। मैच खत्म होने के बाद चहल टीवी के माध्यम से खिलाड़ियों का इंटव्यू लेने वाले युजी मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ते। चहल की इन्हीं शरारतों की वजह से वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इतने चिढ़ गया कि उन्होंने साफ कह दिया तुम बहुत ज्यादा तंग करते हो। मैं टॉकटॉक से कहने जा रहा हूं कि तुम्हें ब्लॉक कर दे। मैं मजाक नहीं कर रहा गंभीर हूं। तुम्हें तो फौरन सोशल मीडिया से हटा देना चाहिए।

हाल ही में विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान चहल के जमकर मजे लिए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि युजवेंद्र को देखकर नहीं कह सकते कि वो 29 साल के हैं और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। विराट कोहली ने चहल को जोकर तक कह डाला था! कोहली ने चहल के बारे में बात करते हुए कहा आप युजी के TikTok वीडियो देखिए, आप यकीन नहीं करोगे, उनके वीडियो देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं।

 

Tags:    

Similar News