क्रिस गेल इस बार आईपीएल में बना सकते हैं छक्कों का नया रिकॉर्ड

Update: 2020-09-10 06:57 GMT
क्रिस गेल इस बार आईपीएल में बना सकते हैं छक्कों का नया रिकॉर्ड
  • whatsapp icon

नयी दिल्ली 10 सितम्बर 2020. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की टी-20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाये हैं और इस तरह से उन्हें 1000 का जादुई आंकड़ा छूने के लिए केवल 22 छक्कों की जरूरत है.

गेल अभी तक आईपीएल में 11 टूर्नामेंट में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाये. टी-20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है. गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेले थे लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे.

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड बनाया था. उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. वह आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनायेंगे.

 

वेस्टइंडीज के इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाये थे जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. टी-20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकार्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था.

Tags:    

Similar News