Surguja News: एक गलती ने लेली जान... बुजुर्ग ने शक्कर समझकर चाय में डाल दिया कीटनाशक, पीते ही बिगड़ी तबियत फिर हुई मौत
Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बस एक की गलती से बुजुर्ग की जान चली गयी. चाय बनाते समय बुजुर्ग ने गलती से शक्कर की जगह गलती से कीटनाशक पाउडर डाल दिया. जिसे पीते ही बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गयी.
Surguja News
Surguja News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बस एक की गलती से बुजुर्ग की जान चली गयी. चाय बनाते समय बुजुर्ग ने गलती से शक्कर की जगह गलती से कीटनाशक पाउडर डाल दिया. जिसे पीते ही बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गयी.
चाय पीने से बुजुर्ग की मौत
मामला जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बासेन का है. एक बुजुर्ग ने चाय बनाते समय शक्कर समझकर गलती से कीटनाशक को चाय में डाल दिया जिसे पीने के बाद बेहोश हो गए और फिर जान चली गयी. मृतक की पहचान उदयपुर थाना क्षेत्र के बासेन गांव का रहने वाले वीर साय (65 वर्ष) के रूप में हुई है.
बुजुर्ग को थी आंखों की समस्या
जानकारी के मुताबिक़, वीर साय अपनी पत्नी के साथ रहता था. उसका बेटा अलग परिवार के साथ रहता है. वीर साय को आंखों की समस्या थी. वह रोज चाय बनाया करता था. हमेशा की तरह घटना वाले दिन यानी गुरुवार को भी अपने लिए चाय बना रहा था.
चाय में शक्कर की जगह डाला कीटनाशक
इस दौरान उन्होंने गलती से शक्कर समझकर कीटनाशक पाउडर को चाय में डाल दिया. चाय पीते ही वीर साय की तबीयत बिगड़ने लगी. और फिर बेहोश हो गए. वीर साय को इलाज के लिए तुरंत उदयपुर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया है. बताया जा रहा है बुजुर्ग को आँखों से कम दिखने की समस्या थी. जिस वजह से यह हादसा हुआ है.