Sakti News: 13-13 हाथियों के दो झुंड ने फैलाई दहशत...फसलों को रौंदकर किया बर्बाद, अलग-अलग जिलों में चार लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
Hathiyo Ke Jhund Ne Failai Dahshat: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक (Hathiyo Ke Jhund Ne Failai Dahshat) लगातार जारी है, लेकिन दहशत तो तब फैल गई जब 13-13 हाथियों के दो दल को देखा गया। हाथियों ने खेतों की फसल को रौंद दिया, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं वन विभाग ने भी चेतावनी जारी की है।
Sakti News
Hathiyo Ke Jhund Ne Failai Dahshat: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक (Hathiyo Ke Jhund Ne Failai Dahshat) लगातार जारी है, लेकिन दहशत तो तब फैल गई जब 13-13 हाथियों के दो दल को देखा गया। हाथियों ने खेतों की फसल को रौंद दिया, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं वन विभाग ने भी चेतावनी जारी की है।
13-13 हाथियों के दो दल कर रहे विचरण
दरअसल, बासीनपाट और सोनगुढ़ा गांव में 13-13 हाथियों के दो दल को देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हाथियों ने खेतों की फसलों को रौंद दिया, जिसके कारण ग्रामीण की पूरी फसल खराब गई। वहीं अब उनके माथे पर चिंता की लकीरें है। इधर वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए हाथियों से दूर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ग्रामीणों ने की ठोस कदम उठाने की मांग
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग की टीम हाथियों पर ड्रोन से नजर रखे हुए हैं ताकि उनके विचरण की दिशा का पता चल सके। वहीं ग्रामीणों ने इस ओर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है। ताकी फसलों को नुकसान और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वन विभाग भी ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए समय समय पर मुनादी कर रही है।
हाथियों ने चार लोगों को कुचला
बता दें कि गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग चार जिलों में हाथियों ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला. वहीँ, शुक्रवार देर रात भी हाथियों ने सूरजपुर जिले में धान की रखवाली कर रहे एक दंपत्ति को मौत के घाट उतार (Elephants Attack in Surajpur) दिया. पति और पत्नी दोनों को कुचलकर मार डाला.
पति पत्नी को कुचलकर उतारा मौत के घाट
घटना भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा स्थित बिसाही पोड़ी गांव की है. शुक्रवार की देर रात हाथियों ने खलिहान में धान की रखवाली के लिए खेत में ही सो रहे पति पत्नी को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बिसाही पोड़ी गांव के रहने वाले कबिलास राजवाड़े (42 वर्ष) और उनकी पत्नी धनियारो (38 वर्ष) के रूप में हुई है.