Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी! अवैध खनन रोकने गए ग्रामीणों पर चलाई गोलियां, कई घायल
Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम लोगों को हमला कर रहे हैं. बुधवार रात अवैध रेत उत्खनन को रोकने गए ग्रामीणों पर उन्होंने फायरिंग कर दी.
Rajnandgaon Crime News
Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम लोगों को हमला कर रहे हैं. बुधवार रात अवैध रेत उत्खनन को रोकने गए ग्रामीणों पर उन्होंने फायरिंग कर दी. उनके साथ मारपीट भी की. इस घटना में 3 ग्रामीण घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, मामला राजनांदगांव जिल के बसंतपुर थाना अंतर्गत आने वाले मोहड़ गांव का है. बुधवार रात रेत माफिया मोहड़ के शिवनाथ नदी से रेत निकाल रहे थे. अवैध रेत खनन को रोकने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध किया. जिससे गुस्साए रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली युवक गले को छूते हुए निकल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
रेत माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद तीनो घायल ग्रामीण को अस्पताल करवाया गया. जिस युवक को गोली लगी है उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही अन्य दो घायलों का भी इलाज जारी है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोककर जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि शिवनाथ नदी के पास रेत माफिया लंबे समय से अवैध खनन कर रहे हैं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है पुलिस और प्रशासन उन्हें दे रहे हैं.
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मोहड़ में रेत निकालने को लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है गोलीबारी हुई है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जाँच की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. बड़ी संख्या में पुलिसबल की टीम गांव में मौजूद है.