Raipur IPL Betting: IPL सट्टा खिलाते अजय देवांगन गिरफ्तार, लाइव मैच में कार से घुम-घुमकर टीम पर लगवा रहे थे दांव

Raipur IPL Betting: लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 एप से सट्टा खिला रहे थे।

Update: 2024-04-01 08:02 GMT

Raipur IPL Betting रायपुर। आईपीएल मैच शुरू होते ही राजधानी में सटोरी भी सक्रिय हो गए है। इन सटोरियों पर रायपुर पुलिस भी लगातार नजर बनाए हुए है। ऐसे ही चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। चारों आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए कार में घुम-घुमकर आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे थे।

कार में ऑनलाइन सेटअप

दरअसल, ये पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि 31 मार्च को बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है। एसएसपी संतोष सिंह ने शहर ASP लखन पटले, ASP क्राईम को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाइल फोन रखा हुआ था। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 एप से सट्टा खिला रहे थे।

नगदी जब्त 

चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग लैपटॉप, 7 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000 रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सीजी/4/पी वी/1659 जुमला कीमती लगभग 7,00,000 रूपये जब्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. अजय देवांगन पिता जुगल देवांगन उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

02 दीपक खंडपुर पिता सुरेन्द्र सिंह खंडपुर उम्र 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायुर।

03. खिलेश्वर देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर।

04. राकेश सिंह राजपूत पिता रंछोर सिंह उम्र 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर।

Tags:    

Similar News