Raigarh ACB News: रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, SDM ऑफिस का क्लर्क किसान से ले रहा था 1 लाख रुपये घूस, ACB ने दबोचा
Raigarh ACB News: छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू किसान से काम के एवज में एक लाख की रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने रायगढ़ में पदस्थ बाबू को रंगे हाथ पकड़़ा...
Raigarh ACB News: रायगढ़। बिलासपुर ACB की टीम ने नए वर्ष की शुरुआत में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ के धर्मजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में तैनात बाबू अनिल कुमार चेलक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू एक ग्रामीण से 1 लाख रुपए रिश्वत ले रहा था।
डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि 24.12.25 को ग्राम अमलीटिकरा तहसील धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ निवासी राजू कुमार यादव द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने नाम पर ग्राम अमली टिकरा में एक जमीन क्रय की थी। उक्त जमीन का रजिस्ट्री उपरांत नामांतरण भी उसके नाम पर हो चुका है। एसडीएम कार्यालय धर्मजयगढ़ के बाबू अनिल कुमार चेलक द्वारा उसे बुलाकर यह कहा गया था कि जिस जमीन को वह खरीदे हैं, वह गलत तरीके से रजिस्ट्री हुई है, जिसके संबंध में उसके खिलाफ और विक्रेता के खिलाफ एक शिकायत हुई है।
बाबू ने उसे बाद में बुलाने पर मिलने को कहा। 22.12.25 को बाबू द्वारा उसे मिलने के लिए बुलाया गया जिस पर वह 23.12.25 को मिला। बाबू अनिल चेलक द्वारा उससे शिकायत को नस्तीबद्ध करने के बदले में 2 लाख रुपए की मांग की गई थी। बाबू अनिल चेलक को पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता है। शिकायत का सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई।
आरोपी बाबू और पीड़ित के बीच प्रथम किश्त में 1 लाख रुपए देने की सहमति बनी। इधर एसीबी द्वारा ट्रैप की योजना तैयार की गई। आज 2 जनवरी को प्रार्थी द्वारा 1 लाख रुपए को आरोपी को देने धर्मजयगढ़ स्थित शासकीय आवास पहुंचे थे। 1 लाख रुपए को आरोपी अनिल चेलक द्वारा अपने हाथ में लेने के बाद कुछ संदेह होने पर तुरंत आवास का दरवाजा बंद कर लिया और दरवाजा नहीं खोला। लगातार प्रयास के बाद एसीबी टीम द्वारा दरवाजे को जोर से धक्का देकर खुलवाया।
आवास में आरोपी के मिलने पर पहले आरोपी रिश्वती रकम के बारे में कुछ नहीं बताया, फिर पूछताछ करने पर रिश्वत को बैग में डालकर दीवार के पीछे तरफ फेकना बताया। एसीबी की टीम ने 100000 रुपए को बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि एसीबी के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों /कर्मचारियों की लगातार कार्यवाही की जा रही है , इसी अनुक्रम में नए वर्ष की शुरुवात में छत्तीसगढ़ में एसीबी के यह पहली जबरदस्त बड़ी सफल कार्यवाही है। एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
बता दें कि पिछले वर्ष भी 2.01.2025 को ही एसीबी इकाई बिलासपुर ने जिला जांजगीर में हथकरघा विभाग के निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष 2025 में पहले ट्रैप कार्रवाई की शुरुवात की थी।