Radhika Kheda BJP Joins: राधिका खेड़ा बीजेपी में हुई शामिलः छत्तीसगढ़ के संचार विभाग से विवाद के बाद कांग्रेस से दिया था इस्तीफा...

Radhika Kheda BJP Joins: कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली हैं। छत्तीसगढ़ कांगे्रस के संचार विभाग के चेरयमैन सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद उन्होंन प्रेसवार्ता कर दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे। वहीँ, अभिनेता शेखर सुमन भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Update: 2024-05-07 07:53 GMT
Radhika Kheda BJP Joins: राधिका खेड़ा बीजेपी में हुई शामिलः छत्तीसगढ़ के संचार विभाग से विवाद के बाद कांग्रेस से दिया था इस्तीफा...
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ने वाली राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली हैं। छत्तीसगढ़ कांगे्रस के संचार विभाग के चेरयमैन सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद उन्होंन प्रेसवार्ता कर दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे।

राधिका खेड़ा ने कहा कि इस घटनाक्रम की शिकायत राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश सहित बड़े नेताओं को गई थी, इसके बाद भी आरोपी नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बात से वो काफी दुखी है और दुखी मन से वो कांग्रेस छोड़ रही है। प्रेसवार्ता के दौरान राधिका खेड़ा ने कहा था कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने पर मेरे साथ कांग्रेसियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है। वहीँ, अभिनेता शेखर सुमन भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

राधिका खेड़ा का गंभीर आरोप: 3 लोगों ने कमरे में बंद किया था, शराब का ऑफर किया, रात को एक बजे दरवाजे पर नॉक किया, शुक्‍ला ने कहा- बेबुनियाद हैं आरोप

Radhika Kheda: कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राधिका खेड़ा ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने मिलकर कमरे में बंद किया था। गंदी-गंदी गाली दी गई। खेड़ा ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता ने उनका साथ नहीं दिया। इधर, सुशील आनंद शुक्‍ला ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है, जबकि पीसीसी अध्‍यक्ष बैज ने आज दोनों के बीच विवाद की बात को स्‍वीकार किया है। पढ़ें खबर...

Radhika Khera: राधिका खेड़ा को नार्को टेस्‍ट की चुनौती: दोनों का हो जाए टेस्‍ट पता चल जायेगा कौन बोल रहा है झूठ, शुक्ला ने भेजा मानहानि का नोटिस

Radhika Khera: राधिका खेड़ा की तरफ से लगे आरोपों पर छत्‍तीसगढ़ के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। शुक्‍ला ने खेड़ा को नार्को टेस्‍ट की चुनौती दी है। कहा है कि दोनों का टेस्‍ट कराए जाए पात चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। इसके साथ ही शुक्‍ला ने वकील के जरिये खेड़ा को मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News