Begin typing your search above and press return to search.

Radhika Khera: राधिका खेड़ा को नार्को टेस्‍ट की चुनौती: दोनों का हो जाए टेस्‍ट पता चल जायेगा कौन बोल रहा है झूठ, शुक्ला ने भेजा मानहानि का नोटिस

Radhika Khera: राधिका खेड़ा की तरफ से लगे आरोपों पर छत्‍तीसगढ़ के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। शुक्‍ला ने खेड़ा को नार्को टेस्‍ट की चुनौती दी है। कहा है कि दोनों का टेस्‍ट कराए जाए पात चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। इसके साथ ही शुक्‍ला ने वकील के जरिये खेड़ा को मानहानि का नोटिस भी भेज दिया है।

Radhika Khera: राधिका खेड़ा को नार्को टेस्‍ट की चुनौती: दोनों का हो जाए टेस्‍ट पता चल जायेगा कौन बोल रहा है झूठ, शुक्ला ने भेजा मानहानि का नोटिस
X
By Sanjeet Kumar

Radhika Khera: रायपुर। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने पार्टी से त्‍याग पत्र दे चुकी कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रही राधिका खेड़ा को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में शुक्‍ला के वकील संदीप दुबे ने कहा है कि मेरे मुवक्किल ( सुशील आंनद शुक्‍ला) एक समाज के अत्यंत प्रतिष्ठित व्यक्ति है, साथ ही साथ अधिवक्ता के रूप में कार्य किए उसके पश्चात भाड़ा नियंत्रक सदस्य जज के रूप में कार्य किए है । मेरे पक्षकार समाज में बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति है, और ब्राह्मण समाज में भी सामाजिक रूप से जुड़े हुए है । यह कि आपके द्वारा 06/05/2024 को प्रेस वार्ता के दौरान मेरे पक्षकार के विरूद्ध बहुत ही अपमान जनक शब्द कहने एवं सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता कर न्यूज पेपर एवं टीवी चैनल्स के माध्यम से अपमानित किया। आपके द्वारा मेरे पक्षकार के विरूद्ध झूठा कथन करते हुए कहा गया कि "जब राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही थी तो वहां के जो मीडिया चेयरमेन थे छत्तीसगढ़ के सुशील आनंद शुक्ला उनका मैं नाम सुशील तो कहना शोभा नहीं देता। दुशील ही कहेंगे उन्हें। तब भी उन्होंने राहुल गांधी जी की यात्रा के दौरान शराब आफर करी उनके साथ उनके एक साथी थे धनंजय सिंह ठाकुर और कांग्रेस के दो लड़किया काम करती थी मीडिया डिपार्टमेंट के वो मेरे साथ थी उनके सामने में हुआ। लगातार मुझे रात को कमरे में कोरबा में थे जब हम यात्रा का वेट कर रहे थे जब मुझे लगातार फोन करके सामने भी आके आपको कौन सी शराब चाहिये हम आपके कमरे में शराब पहुंचाने का काम करेंगे और शराब पीके 5 से 6 प्रवक्ताओं के साथ मीडिया चेयरमेन आके मेरे कमरे में खटखटाते थे। पुनः आपके द्वारा मेरे पक्षकार के विरूद्ध झुठा आरोप लगाते हुए कहा गया कि 30 तारिख के शाम 6 बजे के आस पास की ये घटना है जब मैं सुशील आनंद शुक्ला जी से बात करने गयी तब उन्होंने मुझे से बद्तमीजि करनी शुरू कर दी। गंदी गंदी गालिया देना शुरू की और ऐसी-ऐसी गांलिया जिनका मैं सोचा नहीं था कि ऐसे शब्द हो सकते है दुनिया में और लगातार गंदी गंदी चीज बोलने लग गये और चिल्लाने लग गये। जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ कभी हुआ ही नही था, आपके द्वारा असत्य भ्रामक और मनगढ़ंत कहानी बनाकर मेरे पक्षकार की प्रतिष्ठा को धुमिल करने का प्रयास किया गया। मेरे पक्षकार के द्वारा आपको कभी भी शराब के सेवन के लिए कभी भी नही कहा और ना ही मेरे पक्षकार ने आपके रूम का दरवाजा खटखटाया। मेरे पक्षकार को तो इस बात की जानकारी भी नही थी कि आप रूके कहां पर थे। बावजूद इसके आपके द्वारा महिला अस्मिता से जोड़कर मेरे पक्षकार की छवि खराब करने की कोशिश किया।

आपके द्वारा दिए गए इस झुठे बयान को टीवी में सोशल मिडिया तथा दैनिक समाचार पत्रों में लगातार प्रसारित किया जा रहा है, उक्त बयान का विडियो यूट्यूब में भी अपलोड किया गया है, जिसको समाज के सभी लोगो ने देखा है एवं टीवी में देखा है, जिससे मेरे पक्षकार की छवी धूमिल हो गई है । आपके द्वारा दिए भ्रामक और झुठे बयान से मेरे पक्षकार मानसिक रूप से आहत हुए है, उनकी सामाजिक मान मर्यादा और प्रतिष्ठा खराब हुई है, समाज में लोगो मेरे पक्षकार को घृणित नजरों से देख रहे हैं, आपके द्वारा दिए झुठे बयान के कारण मेरे पक्षकार को सामाजिक आर्थिक और मानसिक रूप से हानि पंहुची है जिसकी एक मात्र जिम्मेदार आप हैं।

अपने राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आपने मेरे पक्षकार के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया है, मेरे पक्षकार के बच्चे विवाह योग्य है, उनकी भी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, अतः क्यों ना आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा सक्षम न्यायालय में चलाया जाये । आपको यह विधिक सूचना आपके वॉटसएप, ई-मेल और आपके निवास के 4 पते में भेजा पंजीकृत डॉक के माध्यम से भेजा जा रहा है। इसका जवाब आप मेरे पते में अपने स्वयं के द्वारा या अपने वकील के माध्यम से 15 दिवस में देवे नहीं तो सक्षम न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आपके स्वयं की होगी।

पढ़ें क्‍या है मामला: राधिका खेड़ा का गंभीर आरोप: 3 लोगों ने कमरे में बंद किया था, शराब का ऑफर किया, रात को एक बजे दरवाजे पर नॉक किया, शुक्‍ला ने कहा- बेबुनियाद हैं आरोप

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन में हुए दुर्व्यवहार से आहत पार्टी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राधिका खेड़ा ने इस्‍तीफा दे दिया है। आज उन्‍होंने प्रेसवार्ता लेकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल के इशारे पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। राधिका ने कहा कि जब से वे राम मंदिर दर्शन करने गई थीं उसके बाद से पार्टी में लगातार उने प्रताड़ि‍त किया जा रहा है। राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया कि राजीव भवन में प्रदेश के संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला और 2 अन्‍य लोगों ने कमरे में बंद किया था। इस दौरान उन्‍हें गंदी-गंदी गाली दी गई। इतना ही नहीं खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कोरबा में सुशील आनंद शुक्‍ला ने उन्‍हें शराब का ऑफर किया था। इसके बाद वे होटल के जिस कमरे में रुकी थीं, वहां रात एक बजे शुक्‍ला ने नॉक किया और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story