Pratima Bagri Brother Arrest: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का सगा भाई 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, धान की बोरियों में छिपा रखा था गांजा, 5 दिन पहले जीजा भी तस्करी के मामले में अरेस्ट
Pratima Bagri Brother Arrest: मध्यप्रदेश के सतना जिले की पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गिरफ्तार किया है.
Pratima Bagri Brother Arrest
Pratima Bagri Brother: सतना: मध्यप्रदेश पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सतना जिले की पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को (State Minister Pratima Bagri's brother Anil Bagri arrested) गिरफ्तार किया है. अनिल बागरी को अवैध गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है. इस घटना ने राजनीतिक हलकों तक हलचल मचा दी है.
राज्यमंत्री का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार
मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र का है. मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह मरौंहा गांव में छापा मारा था.
धान की बोरियों में छिपाकर रखा था गांजा
इस दौरान पुलिस को धान की बोरियों में छिपाकर रखा गया गांजा मिला. पुलिस ने जैसे ही टीन शेड के नीचे रखी धान की बोरियां हटाई सामने गांजे के 12-12 पैकेट मिले.पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 46 किलो 134 ग्राम गांजा मिला है. जिसकी कीमत नौ लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. साथ ही कार जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है. फ़िलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जीजा भी हो चुका है गिरफ्तार
इससे पहले गांजा तस्करी के मामले में मंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई यानी जीजा शैलेन्द्र सिंह सोम भी गिरफ्तार हो चुके हैं. 3 दिसंबर को शैलेन्द्र सिंह सोम को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इतना ही नहीं वह सिंघपुर थाना क्षेत्र में नशीली कोरेक्स सिरप के केस में भी पकड़ा गया था.
गरमाई प्रदेश की सियासत
इस घटना के बाद मध्यप्रदेश समेत पुरे देश की सियासत गरमा गयी है. विपक्षी पार्टी और अन्य लोग मंत्री प्रतिमा बागरी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे राजनीतिक संरक्षण का मामला बताया जा रहा है. वहीँ, जब मीडिया ने मंत्री प्रतिमा बागरी से भाई के गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया तो वो भड़क गयी उन्होंने कहा, जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग? इसके बाद वो गुस्से में निकल गयी.
इसपर कांग्रेस ने भी प्रतिमा बागरी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती "मंत्री साहिबा" का गुस्सा देखिए! मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे पहले उनके बहनोई को भी इसी तरह के आरोपों में पकड़ा जा चुका है! यह गिरफ्तारी बताती है कि भाजपा की सरकार में मंत्रियों के रिश्तेदार किस तरह काले काम कर रहे हैं! मुख्यमंत्री जी, आपके गृह मंत्री से पूछिए, आखिर प्रदेश को अपराधों के दलदल की कितनी गर्त में धकेलेंगे ?"