Mona Sen Accident News: सिंगर मोना सेन की कार सड़क हादसे का शिकार, केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष समेत तीन घायल

Mona Sen Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं छॉलीवुड कलाकार मोना सेन(Chhollywood artist Mona Sen) हादसे की शिकार हो गयी.

Update: 2025-08-01 11:26 GMT

Mona Sen Accident News

Mona Sen Accident News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं छॉलीवुड कलाकार मोना सेन(Chhollywood artist Mona Sen) हादसे की शिकार हो गयी. जिसमे मोना सेन समेत तीन लोग घायल हो गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास हुआ है. गायिका और छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन शुक्रवार को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के घर शोक सभा मे शामिल होने के लिए बस्तर जा रही थी. तभी पैट्रोल पम्प के पास सामने से बाइक और उनकी कार का टक्कर हो गया. 

टक्कर इतनी तेज कि मोना सेन और बाईक में सवार दोनों युवक घायल हो गय. मोना सेन समेत तीनो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस हादसे में मोना सेन बाल बाल बच गयी है. उन्हें हलकी चोटें आयी हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व धरसीवा विधायक देवजी भाई पटेल, कवर्धा के पूर्व विधायक अशोक साहू और बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल समेत कई नेता उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. 


Tags:    

Similar News