मेयर आरक्षणः महापौर आरक्षण का डेट फाइनल, 27 दिसंबर को रायपुर में होगा आरक्षण, इसके बाद किसी भी दिन चुनाव का ऐलान
Mayor Reservation: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल अब तेज हो गई हैं। वार्ड के पार्षदों के आरक्षण के बाद नगरीय प्रशासन संचालक कुंदन कुमार ने महापौर आरक्षण का डेट जारी कर दिया है।
Mayor Reservation: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। महापौर आरक्षण की आखिरी बाधा भी अब दूर हो जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने वार्डों का आरक्षण कंप्लीट कर लिया था। मगर महापौर आरक्षण पेंडिंग था। महापौर आरक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है।
डायरेक्टर नगरीय प्रशासन ने सूचना जारी कर 27 दिसंबर को महापौर आरक्षण का डेट तय कर दिया है। राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे पं0 दीनदयाल उपध्याय आडिटोरियम में लाटरी से महापौर का आरक्षण किया जाएगा।
पढ़िये डायरेक्टर नगरीय निकाय ने क्या लिखा है....
सर्वसाधारण को सूचनार्थ प्रकाशित किया जाता है कि वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण किया जाना है। उपरोक्त पदों के आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह (प्रातः 10ः30 बजे से) पं. दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईं स कॉलेज परिसर रायपुर, जिला रायपुर में सम्पादित की जाएगी। अतः कार्यवाही के अवलोकन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते है। नीचे पढ़ें...