Korba News: CG में मां–बेटी की मौत, राखड़ भरी ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हो गई मौत

Korba News:–सब्जी लेकर घर वापस लौट रही स्कूटी सवार मां– बेटी को तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मां– बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही चक्काजाम कर दिया। वहीं एक अन्य दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक ग्रामीण को ठोकर मार दी। जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते 6 किलोमीटर तक लाइन लग गई थी।

Update: 2026-01-05 04:32 GMT

Sadak Hadse Me Maa Beti Ki Maut: कोरबा। सब्जी लेकर बाजार से घर वापस लौट रही स्कूटी सवार मां- बेटी को हाईवा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने घटनास्थल पर घंटों चक्काजाम कर दिया।घटना दर्री थाना अंतर्गत दर्री बाजार के समीप हुई।

कोहड़िया चारपारा निवासी रामखिलावन के परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री हैं। रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे रामखिलावन की पत्नी रामकुंवर एवं उसकी पुत्री अंजलि उर्फ रानू 20 वर्ष दोनों स्कूटी में सवार होकर रविवार की शाम दर्री बाजार गए थे। यहां हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां–बेटी खरीदारी के बाद वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में मां–बेटी हाईवा की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया।

सूचना मिलने पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलन कर रहे लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खत्म करने की कोशिश की। लोगों का कहना था कि बाजार के दिन भी चालक तेज रफ्तार से भारी वाहन चलाते हैं, जबकि मार्ग में काफी भीड रहती है। वैसे भी शाम के वक्त इस मार्ग में भीड़ रहती है, इसलिए भारी वाहन चालकों को धीमी गति से चलाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है। इस मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनाया जाना चाहिए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और वैधानिक कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रख दिया है।रात होने की वजह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अब आज सोमवार को की जाएगी।

एक और हादसे में ग्रामीण की मौत:–

बगदेवा पुलिया के पास ट्रेलर की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे छह किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। घटना रात सात बजे हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम करतली झोरकी निवासी मिलन दास (55) पिता तिलक दास से लापता हो गया था। उसे आखिरी बार ढोंगानाला के पास देखा गया था। खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। शाम को वह बगदेवा पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में ग्रामीण की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही राहगीरों एवं ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सभी लोग घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया।

Tags:    

Similar News