Korba Accident News: टोल गेट को तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराई बाइक, 1 की मौके पर दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हो (Korba Accident News) गया. एक तेज रफ़्तार बाइक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे टकरा गया. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Update: 2025-09-29 06:43 GMT

Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हो (Korba Accident News) गया. एक तेज रफ़्तार बाइक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे टकरा गया. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा 

हादसा कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजकम्मा टोल नाका पर हुआ है. घटना रविवार के शाम लगभग 5:00 बजे हुआ है. मृतक की पहचान पाली के रहने वाले अमन जांगड़े (24) के रूप में हुई है. जबकि दो युवक घायल है. दोनों घायल उसी गाँव के रहने वाले हैं. दोनों मृतक के दोस्त हैं.

टोल गेट से टकराई बाइक

मृतक अमन जांगड़े उसी गाँव के रहने वाले दो दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर कटघोरा किसी काम से गए हुए थे. तीनो एक ही बाइक पर सवार थे. तीनो शाम को वापस पाली लौट रहे थे. बाइक तेज रफ़्तार में थी इसी बीच तेज रफ्तार की वजह से बाइक रजकम्मा टोल नाके का बैरियर से टकरा गयी. 

एक युवक की मौत, दो घायल

बाइक टोल गेट को तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खम्बे टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी टक्कर के बाद बाइक दूर फेंका गयी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो युवकों को गंभीर चोट आ गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौके पर लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. तीनो युवकों को तत्काल कटघोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य का इलाज जारी है. दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News