Kondagaon News: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की गई जान! इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबीयत, मुंह से निकला झाग, फिर मौत
Jholachhap Doctor Ke Ilaj Se Marij Ki Maut: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक बुजुर्ग को झोलाछाप डॉक्टर से टॉन्सिल का इलाज कराना महंगा पड़ गया। दरअसल, झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया।
Kondagaon News
Jholachhap Doctor Ke Ilaj Se Marij Ki Maut: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक बुजुर्ग को झोलाछाप डॉक्टर से टॉन्सिल का इलाज कराना महंगा पड़ गया। दरअसल, झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आडकाछेपड़ा वार्ड में रहने वाले बाला राम बंजारे (60) को मामूली टॉन्सिल की शिकायत थी, जिसकी शिकायत लेकर वह शनिवार शाम को कथित डॉक्टर निखील सिकदार के कलेक्ट्रेट के पास स्थित क्लीनिक में पहुंचा था। निखील सिकदार के इंजेक्शन लगाते ही बाला राम की तबियत बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर निकले, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
कथित डॉक्टर की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में है ANM
घटना के बाद मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने रविवार को कोतवाली थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि निखील सिकदार की पत्नी स्वास्थ्य विभाग में ANM के पद में पदस्थ है। उनके निवास में एक उप स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हो रहा है, जिसकी आड़ में उसने कलेक्टर कार्यालय के सामने एक क्लीनिक खोल रखा है। जहां से वो अवैध रूप से मरीजों का इलाज कर रहा है।
कथित डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने कथित डॉक्टर निखील सिकदार पर यह भी आरोप लगाया है कि वो काफी लंबे समय से अवैध रूप से मरीजों का इलाज कर रहा था। उसके पास डॉक्टरी करने का कोई वैध लाइसेंस या फीर सरकारी अनुमती नहीं है। जिसके खिलाफ पहले भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहीं कारण है कि गलत इलाज के कारण बाला राम बंजारे की मौत हो गई। जिसको लेकर जमकर हंगामा किया गया। इसके बाद पुलिस ने कथित डॉक्टर निखील सिकदार को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु कर दी है।