Kondagaon Accident News: CG में दर्दनाक हादसा, CAF जवान की हुई मौत, शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस

Kondagaon Accident News:

Update: 2025-11-07 03:47 GMT

Kondagaon Accident News

Kondagaon Road Accident: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं. इसी बीच कोंडागांव जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो (Kondagaon Accident News) गयी. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक सीएएफ जवान थे.

बाइक की ट्रक से हुई टक्कर 

घटना केशकाल थाना की है. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ग्राम गुलबापारा के पास हुआ है. गुलबापारा के पास दो बाइक सवार लकड़ी गोले से भरी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी. हालाँकि साथ ने बैठा अन्य व्यक्ति सुरक्षित है. 

सीएएफ जवान की मौत 

जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान शंकरलाल नाग के रूप में हुई है. शंकरलाल नाग सीएएफ जवान था. वह थाना उरांदाबेड़ा में आरक्षक के पद में तैनात थे. सीएएफ जवान शंकरलाल नाग कोहकामेटा गए हुए थे. वह अपने बड़े भाई के साथ शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे. 

शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे  

कार्यक्रम के बाद देर शाम 8:30 बजे वह वापस लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक ग्राम गुलबापारा के पास सामने से आ रही लकड़ी गोले से भरी ट्रक से टकरा गयी. टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा भाई सुरक्षित है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

Tags:    

Similar News