Kawardha Job News: इस जिले में 61 पदों पर होगी भर्ती, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार...

Kawardha Job News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 61 पदों पर यह भर्ती होगी।

Update: 2025-04-17 13:52 GMT

Kawardha Job News: कवर्धा। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 अप्रैल को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

यह कैम्प जिला न्यायालय रोड स्थित रोजगार कार्यालय परिसर, कवर्धा में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 61 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ’बीमा सखी कि 50 पद, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता के 10 पद कंप्यूटर ऑपरेटर के 1 पद के ’कार्य क्षेत्र कबीरधाम जिला रहेगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति और छायाप्रति जैसे कि रोजगार पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो (1 नग), ड्राइविंग लाइसेंस (यदि आवश्यक हो) के साथ नियत समय पर उपस्थित होना होगा। 

प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है और नियुक्ति प्रक्रिया का संचालन संबंधित नियोजक द्वारा ही किया जाएगा। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।  

Tags:    

Similar News