Jashpur News: स्कूटी की डिक्की से उड़ाया आधार कार्ड और बुलट की करने लगा सवारी...

Jashpur News: जशपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। स्कूटी की डिक्की से आधार और पेनकार्ड चुराया और फाइनेंस कंपनी के माध्यम से बुलट फायनेंस करा लिया। आरटीओ से रजिस्ट्रेशन का पेपर जब युवक के पास स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा तब पता चला कि उसके आधार व पेन कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने फाइनेंस कंपनी से बुलट फाइनेंस करा लिया है।

Update: 2024-09-10 15:58 GMT

जशपुरनगर। चोरी के दस्तावेज से बुलट की सवारी करना अब युवक को भारी पड़ गया है। युवक के साथ ही फाइनेंस कंपनी और बुलट शो रूम के संचालक को जेल की हवा खानी पड़ रही है। पुलिस ने चारसौबीसी का मामला दायर कर तीनों को जेल भेज दिया है।

मामला कोतबा चौकी क्षेत्र का है। वार्ड क्रमांक 5 निवासी आशीष शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 12 अगस्त को कुरियर के माध्यम से एक लिफाफा प्राप्त हुआ। इसे खोलने पर रॉयल इंफील्ड कंपनी की बाइक का रजिस्ट्रेशन पेपर और एक कार्ड मिला। दस्तावेज को खोलकर पढ़ने से जानकारी मिली कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर खोरमा गांव ऊपरपारा निवासी शाहरुख़ खान के नाम से बुलट का पंजीयन किया गया है। आशीष ने बताया कि स्कूटी की डिक्की से आधार कार्ड और पेनकार्ड की फोटो कापी रखा हुआ था। इसी केआधार पर बुलट का फाइनेंस करा लिया गया है।

फाइनेंस कंपनी का कमाल

फाइनेंस कंपनी ने चोरी के दस्तावेजों से फाइनेंस कर दिया और शो रूम के संचालक ने बुलट भी दे दी। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने दस्तावेजों का पड़ताल भी नहीं किया। इस पूरे मामले में कोतबा पुलिस ने बाइक शो रूम संचालक मनीष डेविड,फर्जीवाड़ा करने वाले शाहरुख खान और चरचा निवासी फाइनेंस कंपनी के स्थानीय कर्मचारी रुपेश पांडेय के खिलाफ धारा 420,34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

एक और फर्जीवाड़ा

फाइनेंस कंपनी द्वारा तय की गई किश्त की राशि जमा ना करने पर कंपनी ने शाहरुख से सीजरके माध्यम से बाइक छीन लिया था। बाइक छीनने के बाद कंपनी ने उसे रिफाइनेंस करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहले एक और फिर दूसरे को बुलट को बेच दी गई।

Tags:    

Similar News