IT Raid in Chhattisgarh: छापा ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर का छापा

IT Raid in Chhattisgarh: IT छापा ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई बिल्डर और कारोबारी के यहां छापा...

Update: 2024-01-31 05:14 GMT

IT Raid in Chhattisgarh: रायपुर। भूपेश बघेल की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद आयकर विभाIT Raid Breakingग की ये पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी सामने आया है। जिसके बाद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होनी तय मानी जा रही थी। कई गाड़ियों में करीब एक दर्जन अफसर आज सुबह अमरजीत भगत के निवास पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। कोयला घोटाले के आरोपियों में अमरजीत भगत का नाम भी शामिल है। कथित तौर पर कोयला घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल सूर्यकांत तिवारी की डायरी में अमरजीत भगत का भी नाम है। उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में बताया जाता है। उनके खिलाफ करीब दस दिन पहले 17 जनवरी को ईडी ने एफआईआर दर्ज कराई है।


बिल्डर और कारोबारियों के ठिकाने पर भी दबिश

आयकर विभाग ने भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव समेत कोरबा में भी बिल्डर और कारोबारियों के यहां दबिश दी है। रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी, लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर, तेलीबांधा स्थित संदीप जैन और पप्पू बंसल के ठिकानों, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम की कार्रवाई जारी है। दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आयकर की टीम पहुंची है। साथ ही भिलाई के एस के केजरीवाल के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकानघर भी कार्रवाई चल रही है। 

मंत्री भगत के ओएसडी अतुल शेठे के रायगढ़ स्थित निवास पर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। आयकर विभाग की एक टीम पप्‍पू बंसल के यहां भी दबिश दी है। बंसल रियल स्‍टेट का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि बंसल राज्‍य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चौतन्‍य बघेल के कारोबारी पाटर्नर भी हैं।

सूत्रों के अनुसार भिलाई में बिल्‍डर अजय चौहान और उनके करीबियों के यहां भी जांच कर रही है। दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्‍ट्रीज, भिलाई के पंचवटी सोसाइटी में एसके केजरीवाल के निवास, रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी, अमर होरा और संदीप जैन के साथ पप्‍पू बंसल के यहां जांच चल रही है।

बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खाद्य विभाग से जुड़े दो मामले बेहद चर्चित रहे हैं। इनमें एक कस्‍टम मिलिंग और दूसरा चावल घोटला शामिल है। कस्‍टम मिलिंग घोटला की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। साथ ही ईओडब्‍ल्‍यू ने भी इस मामले में अपराध दर्ज किया है। भगत का नाम कोयला घोटला की एफआईआर में भी आया है। ईओडब्‍ल्‍यू में दर्ज एफआईआर के अनुसार भगत के नाम पर 50 लाख रुपये की इंट्री है।

भगत इस वक्‍त रायपुर स्थित बंगले में हैं। आयकर की टीम इस बंगले में भी जांच कर रही है। बंगले के बाहर मीडिया की भीड़ लगी हुई। इस मौके का फायदा उठाते हुए भगत बाहर आए और मीडिया से चर्चा की। बताया जा रहा है कि डॉक्‍टरों की एक टीम सुबह भगत के बंगले पहुंची थी। भगत की रुटीन जांच के बाद डॉक्‍टरों की टीम जब लौटी तो पीछे-पीछे भगत भी बंगले के बाहर आ गए और मीडिया से चर्चा करने लगे। हालांकि वे ज्‍यादा बता कर पाते उससे पहले ही आयकर के अफसर उन्‍हें बंगले के अंदर लेकर चले गए।

मीडिया से चर्चा करते हुए भगत ने आयकर विभाग की इस कार्यवाही को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा से जोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि यह कार्यवाही केवल परेशान करने के लिए की जा रही है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी का छत्‍तीगसढ़ दौरा होने वाला है। आयकर की यह कार्यवाही उसी दौरे में रुकावट डालने के लिए की जा रही है। प्‍लान के तहत आयकर विभाग यह कार्यवाही कर रही है। बता दें कि भगत उन 4 नेताओं में शामिल हैं जिन्‍हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के लिए छत्‍तीगसढ़ में संयोजक बनाया गया है।

इधर, डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने भगत के यहां आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर कहा कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर गरीब जनता के राशन पर घोटाला करने का आरोप लगा है। गरीब जनता के राशन में घोटाला कर आय अर्जित की गई है।जिसका खुलासा अब हो रहा है।

बता दें कि अमरजीत भगत के अंबिकापुर और रायपुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद आयकर विभाग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी सामने आया है। जिसके बाद उनके खिलाफ इस तरह की कार्यवही होनी तय मानी जा रही थी। कई गाड़ियों में करीब एक दर्जन अफसर आज सुबह अमरजीत भगत के निवास पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। 

Tags:    

Similar News