Chhattisgarh EV Subsidy: EV खरीदो और पाओ तगड़ी सब्सिडी! छत्तीसगढ़ के लोगों को मिले 138 करोड़ रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Chhattisgarh EV Subsidy: छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। FAME-II (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India Phase II) और EMPS 2024 (The Electric Mobility Promotion Scheme 2024) स्कीम के तहत 138 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी दी गई। जानें पूरी डिटेल।
Chhattisgarh EV Subsidy: रायपुर। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में छत्तीसगढ़ के खरीदारों को दो प्रमुख ईवी प्रोत्साहन योजनाओं के तहत 138 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी दी है। केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने लोकसभा में यह जानकारी दी।
FAME-II योजना में 33,552 ईवी को मिला फायदा
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फेज-2 योजना 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक लागू रही। अप्रैल 2022 से मार्च 2024 के बीच 33,552 ईवी खरीदे गए और खरीदारों को 121.26 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिली।
EMPS 2024 से 6 महीने में 16.74 करोड़ की मदद
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (अप्रैल से सितंबर 2024) के दौरान राज्य में 13,091 ईवी बेचे गए। इन पर खरीदारों को 16.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।
सब्सिडी का पैसा कैसे मिलता है?
इन योजनाओं में खरीदारों को अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होती। सब्सिडी सीधे वाहन की कीमत से घटा दी जाती है और बाद में भारी उद्योग मंत्रालय यह राशि OEM (मूल उपकरण निर्माता कंपनियों) को वापस करता है।
बैटरी से चलने वाले स्कूटर, तिपहिया और कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सरकार की ओर से मिल रही वित्तीय मदद के कारण छत्तीसगढ़ में स्वच्छ और हरित परिवहन की दिशा में बदलाव तेज हो गया है।