Bastar News : हमारे बस्तर के गौरव ने जापान में गाड़े झंडे, मुख्यमंत्री साय ने कहा - गौरव ने छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित, जाने कौन है गौरव अविनाश तिवारी
Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली युवा अब छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं.
Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान प्रवास पर वह पल गौरव का पल रहा जब उन्हें छत्तीसगढ़ के बस्तर एक होनहार युवक से टोक्यो में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और बस्तर के रहने वाले अविनाश तिवारी से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सीएम साय ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली युवा अब छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं..
https://x.com/vishnudsai/status/1959526084774355029?
कौन है बस्तर का गौरव अविनाश तिवारी ?
अविनाश तिवारी, जो मूलतः बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के निवासी हैं और नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रहे हैं, आज जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता डॉ. सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.