Durg News: युवक ने की खुदकुशी: हनुमान जी के फोटो के साथ तालाब में लगाई छलांग, जानिए क्या है पूरा मामला
Talab Me Mil Lash: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने हनुमान जी के फोटो के साथ तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में छलांग लगाने के बाद वह बाहर नहीं आया और उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 24 घंटे बाद उसके शव को बरामद किया। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।
Talab Me Mil Lash: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने हनुमान जी के फोटो के साथ तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में छलांग लगाने के बाद वह बाहर नहीं आया और उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 24 घंटे बाद उसके शव को बरामद किया। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।
तीन दिनों से लापता था युवक
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। तीन दिनों से लापता युवक का शव 23 अक्टूबर की शाम को चंडी तालाब से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि युवक 21 अक्टूबर से घर से लापता था और 22 अक्टूबर को तालाब में छलांग लगाते कुछ लोगों ने देखा था, जिसके बाद से वह लापता था। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मानसिक रुप से कमजोर था मृतक
जानकारी के मुताबिक, मृतक शिवम यादव मानसिक रुप से कमजोर था। वह अक्सर अपने साथ भगवान की तस्वीर लेकर घुमता था। तीन दिन पहले वह घर से हनुमान जी की फोटो लेकर निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। 22 अक्टूबर को लोगों ने उसे चंडी तालाब को पास बैठे देखा था। इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगा दी। लोगों ने उसके बाहर आने का इंतजार किया, लेकिन वह बाहर नहीं आया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने उसकी तलाश शुरु की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। 23 अक्टूबर को उसकी लाश बरामद की गई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरु कर दी है।