Durg Crime News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 35 लाख की ठगी, मुनाफा डबल करने का दिया लालच, 3 आरोपियों ने मिलकर ऐसे लगाया चूना

Durg Crime News: आजकल शेयर मार्केट के नाम पर खूब ठगी हो रही है. लोग शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के लालच में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. यहाँ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कुल 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की (Durg Fraud News) गई है. मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Update: 2025-11-20 08:07 GMT

Durg Crime News

Durg Crime News: दुर्ग: आजकल शेयर मार्केट के नाम पर खूब ठगी हो रही है. लोग शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के लालच में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है. यहाँ शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कुल 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी की (Durg Fraud News) गई है. मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी 

मामला जिले के सुपेला थाना का है. निशा बिजनेश कस्लंटेंसी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने अलग अलग लोगों से कूल 35 लाख रूपये की ठगी की है. आरोपियों की पहचान चंदन राव (25 साल), देवेन्द्र कुमार सहारे (30 साल) और विवान सिंघानिया उर्फ सुर्यकांत (28 साल) के रूप में हुई है. 

10-15 प्रतिशत मुनाफा का दिया लालच 

जानकारी के मुताबिक़, 18 नवम्बर को प्रार्थी अविनाश कुमार ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे उसने बताया साल 2024 में उसकी मुलाकात सेक्टर एक निवासी चन्दर राव, सूर्या कांत निर्मलकर उर्फ विवान सिंघानिया एवं देवेंद्र कुमार सहारे निवासी सेक्टर एक भिलाई से हुई जिन्होंने स्नेहांशु नामदेव की कंपनी निशा बिज़नेस कंसलटेंसी एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन में स्वयं कार्य करना तथा उक्त कंपनी में निवेश करने पर शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिमाह 10-15 प्रतिशत का भारी मुनाफा का प्रलोभन दिया.

35 लाख रूपए ठगे 

प्रार्थी तथा उसकी बहन सोनम वर्मा और रिश्तेदार तुलाराम चन्द्राकर, संदीप चन्द्राकर, दोस्त अक्षत पाठक सभी निवासी आदर्श नगर दुर्ग से दिनांक 06.06.2025 से दिनांक 04.08.2025 के मध्य टी-सूर्यामाल स्थित निशा बिजनेश कस्लंटेंसी एवं यूनिक इनवेस्टमेन्ट सालूशन में स्नेहांशु एवं उनकी पत्नि डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी से मिलवाया. वहां उन्होंने प्लानिंग के तहत  मुनाफा का लालच देकर शेयर ट्रेडिंग के नाम से प्रतिमाह 10 से 15 प्रतिशत लाभ देने का लालच देकर धोखाधडी से उसने कूल 35 लाख रू रकम निवेश कराया. लेकिन अबतक उन्हें न मुनाफा मिला और ना ही मूलधन मिला. 

तीन आरोपी गिरफ्तार 

जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने जांच की और तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल किया. उनके पास से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से ख़रीदा गया कार जब्त किया. जिसकी कीमत 13 लाख है. तीनो आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. फ़िलहाल तीनो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. 

Tags:    

Similar News