Durg Crime News: CG में गजब के चोर... सिर्फ साइकिल करते थे चोरी, 30 साइकिलों के साथ पुलिस ने पकड़ा

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गजब के चोर पकड़े गए हैं यह चोर सिर्फ सायकल चोरी करते थे. पुलिस ने दो कुख्यात साइकिल चोर को गिरफ्तार किया (Durg Cycle Theft News) है. जिनके पास से 30 सायकल भी मिली है. जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 9 हजार है.

Update: 2025-11-17 11:46 GMT

Durg Crime News

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गजब के चोर पकड़े गए हैं यह चोर सिर्फ सायकल चोरी करते थे. पुलिस ने दो कुख्यात साइकिल चोर को गिरफ्तार किया (Durg Cycle Theft News) है. जिनके पास से 30 सायकल भी मिली है. जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 9 हजार है. 

मामला नेवई थाना है. पुलिस ने सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  छावनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अजय विश्ववकर्मा उर्फ (22 वर्ष) और जामुल थाना के श्रमिक नगर निवासी डोमन यादव (19 साल) के रूप में हुई है. आरोपियों से कुल 30 सायकल जप्त किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 9 हजार है.

जानकारी के मुताबिक़, मिनी माता पारा नेवई के रहने वाले नीरज आडिल ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी. उसने बताया, 14 नवम्बर को मजदूरी काम करने भिलाई नगर क्षेत्र गया था. वापस आते समय सामान खरीदने के लिये उसने अपनी टॉरनेटो सायकल को मैत्री गार्डन के सामने टंकी मरोदा में दोपहर करीबन 02 बजे खड़ा किया था.

सामान खरीदकर वापस करीबन आया तो देखा कि इसकी टॉरनेटो सायकल  स्थान पर नही था जिसे कोई अज्ञात चोर सायकल को चोरी कर ले गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में जुट गयी. मुखबिर की सूचना पर संदेही अजय विश्व कर्मा उर्फ जय तथा डोमन यादव को मैत्री बाग गार्डन के पास थाना स्टाफ एवं एसीसीयू टीम के सहयोग से पकड़ा गया. उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया. 

 वो घूम घूम कर सायकल चोरी करते थे. वहीँ, चोरी के बाद छिपाई गयी 30 सायकल को बैकुंठधाम मंदिर जाने वाले रोड पर कचरा डम्प के सामने समेत कई स्थानों से जप्त कर लिया. पुलिस ने दोनों को कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है. 

Tags:    

Similar News