Durg Crime News: भिलाई स्टील प्लांट के 3 कर्मचारी खेल रहे थे सट्टा, तभी पहुंची पुलिस, तीनों गिरफ्तार... मोबाइल में लाखों का मिला लेन-देन,

Durg Crime News:

Update: 2025-11-27 10:12 GMT

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सट्टा खेलने का मामला सामने आया है. भिलाई स्टील प्लांट के 3 कर्मचारी सट्टा खेलते पकड़ाए (Bhilai Steel Plant Satta Satta) है. पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें के नियमित कर्मचारी है, जबकि दो अन्य आरोपी भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी सट्टा खेलते पकड़ाए

मामला सुपेला थाना के स्मृति नगर चौकी का है. पुलिस ने यहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र में सट्टा खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी लाई स्टील प्लांट के कर्मचारी हैं. एक भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) का नियमित कर्मचारी है, जबकि दो अन्य आरोपी भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं. जिन लोगो को गिरफ्तार किया गया है उनमे राजरत्न नागदेवते (35 वर्ष), टीका राम साहू (57 वर्ष) और राकेश कुमार सिंह (45 वर्ष) शामिल है. 

मोबाइल से सट्टा खेला रहा था आरोपी 

जानकारी के मुताबिक़, 25 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि टाटा लाईन कोहका चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में एक राकेश सिंह नामक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए अपने मोबाईल से सट्टा पट्टी लिख रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू की और उसके ठिकाने पर छापा मारा और मौके पर मोबाइल से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा जुआ खेलाते हुए राकेश कुमार सिंह को पकड़ा. उसके साथ दो अन्य राजरत्न नागदेवते और टीका राम साहू को गिरफ्तार किया. 

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाईल को चेक किया तो सट्टा जुआ खेलने ,खेलाने से संबंधित लाखो का ब्योरा मिला. साथ ही पुलिस ने उनके पास से तीन नग मोबाईल, एक मोटर सायकल एवं नगदी रकम 86940 रुपए सहित कुल 1,66,940/- रूपये का सामान जप्त किया. तीनो आरोपियों को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्वाई जारी है. 


Tags:    

Similar News