Durg News: दुर्ग में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर को किया गिरफ्तार, अब तक 15 आरोपी अरेस्ट

Durg News: दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ (Drug Smuggler Arrested) किया है. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Update: 2025-09-29 08:19 GMT

Durg News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस अवैध नशे के तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. लगातार शराब और ड्रग तस्करों की गिरफ्तारियां हो रही हैं इसी कड़ी में दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ (Drug Smuggler Arrested) किया है. 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.  

पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक़, दुर्ग जिले की मोहन नगर थाना पुलिस ने चिट्टा की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हे भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गगन कुमार दिवाकर, राहुल रामटेके, राजवीर सिंह उर्फ यश और भुपेन्द्र सिंह शामिल है. इनके पास से 3 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है. 

वाट्सअप कॉल के जरिये करते थे संपर्क 

गिरफ्तार तस्कर एक दुसरे के सम्पर्क मे रहकर प्लान के तहत मिलाकर होकर नशा करने हेतु अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरिदी बिक्री करते है. इतना ही नहीं वाट्सअप कॉल के जरिये से सम्पर्क कर आपस मे नशे की लेन देन की रकम नगद व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है. 

अबतक 15 आरोपियो की गिरफ्तार

पुलिस में कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. इनके खिलाफ धारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 15 आरोपियो की गिरफतारी की है. अब गिरफ्तार आरोपियो की संख्या 19 हो गयी है. 

बता दें, जिले में हो रहे नशे के कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान “विश्वास” चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार  शराब और ड्रग तस्करों की गिरफ्तारियां हो रही हैं



Tags:    

Similar News