Dhamtari News: धमतरी में लोकसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, होगी सख्त कार्रवाई

Dhamtari News:

Update: 2024-04-25 15:35 GMT

Dhamtari News धमतरी। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए असामजिक तत्वों, गुंडे बदमाशो में कानून का डर बनाने तीनों अनुभागों में पेट्रोलिंग एवं फ्लेग मार्च किया गया। एसपी के निर्देश पर बाहर से आये सीआरपीएफ एवं अन्य बलों का धमतरी शहर एवं कुरूद, नगरी में पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया।

धमतरी अनुभाग धमतरी, कुरूद, नगरी में सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व थाना प्रभारियों सहित पेट्रोलिंग वाहनों में धमतरी शहर, कुरूद,एवं नगरी मेंं फ्लेग मार्च कर सघन पेट्रोलिंग की गई। एसपी ने फ्लैग मार्च के दौरान अड्डेबाजी करने वाले, क्षेत्र के गुंडे बदमाशो, चाकूबाजी करने वालो पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन रूद्री से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए रत्नाबांधा तक पैदल पेट्रोलिंग किया गया। पेट्रोलिंग एवं पैदल फ्लेग मार्च के माध्यम से अपराधियों में भय हो एवं आम नागरिकों में सुरक्षा कि भावना जागृत करने फ्लेग मार्च किया गया।

आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश एसपी ने दिये हैं। पेट्रोलिंग एवं फ्लेग मार्च में तीनों अनुभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, असि.कमांडेंट सीआरपीएफ. आशुतोष अवस्थी, डीएसपी. नेहा पवार, डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा,एसडीओपी. नगरी आर.के.मिश्रा,डीएसपी. भावेश साव, डीएसपी०परि.विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी निरी. शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,उनि.के.आर.साहू थाना प्रभारी नगरी निरी.टुमन डडसेना,उनि.चंद्रकांत साहू, एवं अन्य थाना प्रभारी सहित थाना,सीआरपीएफ.के अधिकारी कर्मचारी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News