Dantewada News: जवाहर नवोदय स्कूल के 6वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के बाथरूम के पीछे लगाई फांसी, गमछे से लकटता मिला शव

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. वहीँ अब दंतेवाड़ा जिले में एक मासूम ने अपनी जान दे दी. छठवीं में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर (Dantewada Suicide News) ली. छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी.

Update: 2025-10-30 11:22 GMT

Dantewada Suicide News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. वहीँ अब दंतेवाड़ा जिले में एक मासूम ने अपनी जान दे दी. छठवीं में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर (Dantewada Suicide News) ली. छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. 

छठवीं में पढ़ने वाले छात्र ने की आत्महत्या

मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना का है. बारसूर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के बाथरूम के पीछे फांसी लगा ली. उसने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.

इसी साल हुआ था एडमिशन 

मृतक बच्चे की पहचान 11 वर्षीय सुनील पोडियामी के रूप में हुई है. सुनील पोडियामी मूल रूप से कटेकल्याण ब्लॉक के गाटम गाँव के रहने वाला था. सुनील पोडियामी के पिता खेती किसानी का काम करते हैं. छात्र सुनील पोडियामी बारसूर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में पढता था. इसी साल उसका बारसूर नवोदय विद्यालय में एडमिशन हुआ है. अभी दिवाली पर वह छुट्टी पर घर आया हुआ था.

हॉस्टल के बाथरूम के पीछे मिली लाश 

29 अक्टूबर को परिवार वाले उसे वापस स्कूल छोड़कर आये थे. वह लेकिन स्कूल नहीं जाना चाहता था. काफी रो रहा था. वहीँ, इसके अगले दिन यानी आज हॉस्टल के बाथरूम के पीछे छात्र ने सुसाइड कर लिया. जब बच्चे बाथरूम के पीछे गए तो उन्हें सुनील की लाश दिखी. इसकी सूचना स्कूल स्टाफ को दी गई. 

जांच में जुटी पुलिस 

स्कूल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. छात्र ने किस वजह से आत्महत्या की है. अभी इसका पता नहीं चल सका है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. 

Tags:    

Similar News